बेंगलुरू 24 अगस्त, (कड़वा सत्य) ओला इलेक्ट्रिक ने आज इलेक्ट्रिक वाहन और एनर्जी वर्टिकल्स में अपने नए उत्पादों और भविष्य के रोडमैप की घोषणा करते हुये रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो इलेक्ट्रिक मोटरसाईकल लॉन्च के साथ ई मोटरसाईकल बाजार में प्रवेश किया है जिसकी कीमत क्रमश: 74,999 रुपये; 1,04,999 रुपये और 1,99,999 रुपये है।
कंपनी ने इसके साथ ही वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही से अपने वाहनों में अपने खुद के सेल लाने की घोषणा की। कंपनी ने 15 अगस्त, 2024 को कृष्णागिरी, तमिलनाडु की फ्यूचर फैक्ट्री में ओला की वार्षिक लॉन्च ईवेंट- संकल्प 2024 में स्वदेशी विकसित भारत 4680 सेल और बैटरी पैक तथा मूवओएस 5 का प्रदर्शन भी किया था।