नयी फ़रवरी 03 फरवरी (कड़वा सत्य) ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस1 जेन 3 पोर्टफोलियो लॉन्च करके इलेक्ट्रिक वाहन की टेक्नोलॉजी को अगले स्तर पर पहुँचा दिया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस्ड जेन 3 प्लेटफॉर्म पर बने हैं। इस नए पोर्टफोलियो में एस1 एक्स (2केडब्ल्यूएच) का मूल्य 79,999 रुपये से शुरू होता है। पोर्टफोलियो का सबसे महंगा स्कूटर एस1 प्रो प्लस 5.3 (केडब्ल्यूएच) 1,69,999 रुपये (आमंत्रण मूल्य) है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि जेन 3 पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा चर्चा में फ्लैगशिप एस1 प्रो प्लस 5.3 केडब्ल्यूएच और 4 केडब्ल्यूएच हैं, जिनके मूल्य क्रमशः 1,69,999 रुपये और 1,54,999 रुपये हैं। एस1 प्रो 4 केडब्ल्यूएच और 3 केडब्ल्यूएच बैटरी विकल्पों में क्रमशः 1,34,999 और 1,14,999 रुपये में उपलब्ध है। एस1 एक्स रेंज का मूल्य 2 केडब्ल्यूएच के लिए 79,999 रुपये, 3 केडब्ल्यूएच के लिए 89,999 रुपये और 4 केडब्ल्यूएच के लिए 99,999 रुपये है। 4 केडब्ल्यूएच बैटरी के साथ एस1 एक्स प्लस का मूल्य 1,07,999 रुपये है।