अहमदाबाद, 30 जुलाई (कड़वा सत्य) ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का आईपीओ दो अगस्त को खुलेगा।
कंपनी की ओर से मंगलवार को यहां जारी बयान के अनुसार कंपनी ने अपने पहले आईपीओ के लिए 72 से 76 रुपये प्रति इक्विटी का प्राइस बैंड तय किया है। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार, दो अगस्त को खुलेगा और मंगलवार, छह अगस्त को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 195 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते है। इसके बाद 195 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोली लगाई जा सकती है।