नयी दिल्ली, 27 जनवरी (कड़वा सत्य) राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म ओला ने आज दिल्ली और हैदराबाद में अपनी ई-बाइक सेवा शुरू करने की घोषणा की तथा बेंगलुरु में पायलट की सफलता के बाद अब ई-बाइक्स की संख्या बढ़ाई जाएगी।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि पूरे देश में इलेक्ट्रिफ़िकेशन का विस्तार करके भारतीयों को सेवा देने के उद्देश्य से ओला इन शहरों में अगले 2 महीनों में 10,000 ई-वाहन तैनात करेगा। ये वाहन तैनात हो जाने के बाद ओला के पास देश में सबसे बड़ा ईवी टू-व्हीलर नेटवर्क होगा और कंपनी इस साल के अंत तक पूरे भारत में ई-बाइक सेवाओं का विस्तार कर उन्हें दोगुना करेगी।