बस्तो अर्सिजियो 06 मार्च (कड़वा सत्य) विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता निशांत देव ने ओलिंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर में पुरुषों के 71 किग्रा वर्ग के मुकाबले में आज ब्रिटेन के मुक्केबाज लुईस रिचर्डसन को 3-1 हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
निशांत ने राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता रिचर्डसन के खिलाफ शुरू से ही आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए पहला राउंड 4-1 से जीता इसके बाद भारतीय मुक्केबाज ने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए दूसरा राउंड भी 5-0 से जीत लिया। निशांत ने तीसरे राउंड में अपनी बढ़त को बरकरार रखने के लिए रक्षात्मक रवैया अपनाया और आखिर में विभाजित फैसले से जीत हासिल की।