नयी दिल्ली 12 फरवरी (कड़वा सत्य) फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स (एफआईपी) ने ओसवाल बुक्स के प्रबंध निदेशक नरेश जैन को पब्लिशिंग उद्योग में उनके बेहतरीन काम के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया।
शिक्षा और पब्लिशिंग के क्षेत्र में इनोवेशन के प्रति श्री जैन के शानदार नेतृत्व और काम करने के जुनून की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार दिया गया है। इस सम्मान को दिए जाने से शैक्षिक सामग्री में ओसवाल बुक्स की अहमियत सभी को दिखाई दी साथ ही देश भर के छात्रों को सीखने के अनुभव को और भी बेहतर करने के लिए नई प्रौद्योगिकियों और पद्धतियों को अपनाने पर जोर दिया गया।