नयी दिल्ली 06 जून (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय महिला आयोग ने हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट से निर्वाचित घोषित भारतीय जनता पार्टी की नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर थप्पड़ मारने की घटना की कड़ी निंदा की है और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की सुरक्षा सुरक्षाकर्मी पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
महिला आयोग ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा कि महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले पर स्वत संज्ञान लिया है और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल से संबंधित सुरक्षाकर्मी पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
श्रीमती शर्मा ने कहा है कि संबंधित महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सुरक्षा कर्मियों द्वारा ऐसा कृत्य करना गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि अगर महिला सुरक्षा कर्मी पर आरोप सिद्ध होते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
महिला आयोग ने इस मामले को लेकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक को एक पत्र भी लिखा गया है।
सत्या,
कड़वा सत्य