नोम पेन्ह, 13 फरवरी (कड़वा सत्य) कंबोडिया में मंकीपॉक्स का एक और मामला दर्ज किया गया है, जिससे पिछले दिसंबर से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को रिपोर्ट जारी कर यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ की प्रयोगशाला जांच में एक और व्यक्ति के मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि हुई । नोम पेन्ह में डांगकाओ जिले के निवासी मरीज का अस्पताल में इलाज जारी है।
मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण पूर्व एशियाई देश में मंकीपॉक्स का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
समीक्षा डेस्क