जम्मू 28 सितंबर (कड़वा सत्य) जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के बिलावर के माछेड़ी इलाके में जारी मुठभेड़ में पुलिस का जवान शहीद हो गया जबकि पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) समेत दो अन्य घायल हो गए है।
अधिकारियों ने बताया, ‘शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे कठुआ जिले के बिलावर तहसील के कोग-मंडली गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस हेड कांस्टेबल शहीद हो गया जबकि एक डीएसपी और एक एएसआई घायल हो गए।’
उन्होंने बताया कि एक घर में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि कुछ देर तक गोलीबारी चली लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी शुरू हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिलावर क्षेत्र के मांडली के कोग गांव में चल रही मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए तथा एक डीएसपी और एक एएसआई गोली लगने से घायल हो गए।
कड़वा सत्य