न्यूयॉर्क 11 जून (कड़वा सत्य) सलामी बल्लेबाज ऐरन जॉनसन 44 गेंदों में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर कनाडा ने मंगलवार को टी-20 विश्वकप के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां नैसो काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की ऐरन जॉनसन और नवनीत धालीवाल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 20 रन जोड़े थे कि इसी दौरान तीसरे ओवर में मोहम्मद आमिर ने नवनीत धालीवाल (4) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद तो जैसे विकटों की झड़ी लग गई। 54 के स्कोर तक कनाडा के पांच विकेट गिर चुके थे। परगट सिंह (2), निकोलस कीरटॉ (1), श्रेयस मोव्वा (2), रविंदरपाल सिंह (शून्य) पर आउट हुये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान साद बिन जफर ने ऐरन जॉनसन के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। 14वें ओवर में नसीम शाह ने ऐरन जॉनसन को आउट कर कनाडा को बड़ा झटका दिया। जॉनसन ने 44 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। वहीं साद बिन जफर 10 रन बनाकर आउट हुये। कलीम सना (13) और डिलन हेलिगर (9) रन बनाकर नाबाद रहे। कनाडा ने निर्धारित 20ओवरों में सात विकेट पर 106 रन बनाये।