ओटावा, 24 जनवरी (कड़वा सत्य) कनाडा के उत्तर पश्चिम क्षेत्र (एनडब्ल्यूटी) के फोर्ट स्मिथ के आसपास बीएई जेटस्ट्रीम विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह लोगों की मौत हो गई है।
कनाडा के उत्तर पश्चिम क्षेत्र (एनडब्ल्यूटी) के कोरोनर कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि वह एनडब्ल्यूटी में एक विमान दुर्घटना की जांच के लिए जांचकर्ताओं की एक टीम तैनात कर रहा है।
मीडिया ने बताया कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस, कैनेडियन रेंजर्स और रॉयल कैनेडियन एयरफोर्स ने खोज और पुनर्प्राप्ति प्रयासों में भाग लिया।
कोरोनर के बयान में कहा गया है ‘एनडब्ल्यूटी कोरोनर सर्विस ने चार यात्रियों और दो नॉर्थवेस्टर्न एयर लीज क्रू सदस्यों की मौत की पुष्टि की है , ये लोग फोर्ट स्मिथ से डियाविक डायमंड माइन की ओर जा रहे थे। दुर्घटना में एक व्यक्ति जीवित बचा था, जिसे फोर्ट स्मिथ स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया और फिर येलोनाइफ़ के स्टैंटन टेरिटोरियल अस्पताल में ले जाया गया।’
डेस्क
/स्पुतनिक