ओटावा, 04 जुलाई (कड़वा सत्य) कनाडा के पश्चिम में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।
सीटीवी रिपोर्ट के मुताबिक, घटना कोलंबिया के पास बीसी अलबर्टा बोर्डर के नजदीक कोलंबिया वैली क्षेत्र में मंगलवार शाम को हुई। हेलिकॉप्टर में सवार तीन लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जो पायलट था और दो लोग घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीसी कॉरनर्स सेवा और संघीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड हेलीकॉप्टर दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच में जुटी हैं।