पेरिस 05 सितंबर (कड़वा सत्य) भारतीय पैरा एथलीट कपिल परमार ने गुरुवार को पैरा जूडो पुरुष 60 किलोग् जे1 स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में ईरान के एस बनिताबा खोर्रम अबादी से हार का सामना करना पड़ा है। वह अब कांस्य पदक मुकाबले में खेलेंगे। वहीं भारत की कोकिला महिलाओं के 48 किग्रा जे2 वर्ग के क्वार्टरफाइनल में कजाखस्तान की अकमारल नौटबेक से 0-10 से हार गई।
सेमीफाइनल मुकाबले में कपिल परमार को ईरानी प्रतिद्वंद्वी से 0-10 से हार मिली।