काठमांडू, 10 मार्च (/डेस्क) नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने नयी गठबंधन सरकार के तहत अपने नए मंत्रिमंडल को पूर्ण आकार देने के प्रयासों के तहत रविवार को दो और मंत्रियों को नामित किया।
राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि जनता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने उप प्रधानमंत्री एवं स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री के रूप में शपथ ली। इसी पार्टी के ही श्री नवल किशोर साह सुदी को वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया है।