नोम पेन्ह, 23 जनवरी (कड़वा सत्य) कम्बोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में गुरुवार को एक स्थानीय व्यवसायी की ओर से आयोजित समारोह में लाल पैकेट बांटने के दौरान एकत्रित समूह में अफरा-तफरी के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10.00 बजे उस समय हुई , जब डुआन पेन्ह जिले के नोरोडोम बुलेवार्ड पर स्थित उद्योगपति सोक कोंग के आवास पर उनकी ओर से दिए गए लाल लिफाफों के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे।