जयपुर, 08 जनवरी (कड़वा सत्य) राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव-2023 की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में करीब डेढ़ दर्जन टेबलों पर मतगणना कराई जा रही है और शुरुआत में डाक मतपत्रों की गिनती के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के मतों की गिनती शुरू होगी और शीघ्र ही रुझान मिलने लगेंगे।
उल्लेखनीय है कि गत पांच जनवरी को हुए इस चुनाव में 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ और राज्य की भजन लाल सरकार के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी भाजपा उम्मीदवार जबकि रुपिंदर सिंह कुन्नर कांग्रेस प्रत्याशी सहित एक दर्जन उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।
जोरा