मोहाली 23 मार्च (कड़वा सत्य) सैम करन (63) और लियम लिविंगस्टन (38 नाबाद) के बीच पांचवें विकेट के लिये 67 रनों की तेजतर्राक भागीदारी की मदद से पंजाब किंग्स ने शनिवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हरा दिया।
मुल्लानपुर में नवनिर्मित महाराजा यादिवेन्दर सिंह इंटनेशनल स्टेडियम पर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 174 रन बनाये जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने विजय लक्ष्य चार गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।