मुंबई, 16 सितंबर (कड़वा सत्य) गायिका करिश्मा कक्कड़ और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘सइयां सिपाही देवरा किसान’ रिलीज हो गया है।
भोजपुरी लोकगीत ‘सइयां सिपाही देवरा किसान’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।भोजपुरी माटी से जुड़ा यह लोकगीत ‘सइयां सिपाही देवरा किसान’ जय जवान जय किसान का नारा बुलंद कर रहा है। इसके वीडियो में दर्शाया गया है कि एक बहु अपने ससुराल में पूरे परिवार की तारीफ करती हुई दिख रही है। वह अपने सौभाग्य को लेकर काफी खुश है। उसे मायके के जैसा फील आ रहा है। उसका पति फौजी जवान देश की सेवा में रत है और देवर किसान है, जो खेतों में अन्न उपजाकर देश के लोगों पेट भरता है। इस गाने के वीडियो में बहू के रूप में माही श्रीवास्तव नजर आ रही है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सइयां सिपाही देवरा किसान’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को करिश्मा कक्कड़ ने गाया है। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी एंड सनी, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, एडिटर आलोक यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
कड़वा सत्य