चेन्नई, 18 अगस्त (कड़वा सत्य) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि तमिलनाडु पूर्व मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) संरक्षक एम. करुणानिधि के नेतृत्व में राज्य एक साहसिक और महत्वाकांक्षी मार्ग पर चल पड़ा था।
कलैगनार (जैसा कि श्री करुणानिधि को कहा जाता था) शताब्दी स्मारक सिक्का जारी करने के अवसर पर अपने संदेश में श्री गांधी ने कहा कि उनकी वैचारिक स्पष्टता और परिवर्तन के प्रति प्रतिबद्धता ने तमिलनाडु को विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी के रूप में मजबूती से प्रदान करने में मदद की है और कई अन्य राज्यों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया है। श्री करुणानिधि की सामाजिक रूप से प्रगतिशील दृष्टि और लोगों को सशक्त बनाने के लिए अटूट समर्पण ने लाखों लोगों के लिए सम्मान का जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त किया है।
श्री गांधी ने कहा, “उनके निर्णायक नेतृत्व में तमिलनाडु ने परिवर्तन के एक साहसिक और महत्वाकांक्षी मार्ग पर कदम रखा। कलैगनार करुणानिधि की जयंती पर मैं तमिलनाडु के लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।मुझे यह जानकर खुशी हुई कि उनके असाधारण जीवन और विरासत के सम्मान में एक स्मारक सिक्का जारी किया जा रहा है।” इस अवसर पर उन्होंने भारत के समावेशी विचार की रक्षा के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की भी सराहना की।
श्री स्टालिन ने श्री गांधी को उनके संदेश के लिए धन्यवाद दिया और कहा, “आइए हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करें।” उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर श्री गांधी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, “प्रिय भाई थिरु, राहुल गांधी , मुथामिज अरिग्नार कलैग्नार स्मारक सिक्का जारी करने के समारोह के महत्व पर आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद।आइए हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखें!”
संतोष,
कड़वा सत्य