नयी दिल्ली 18 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से चुनाव हलाफनामे में दायर कर्ज के आंकड़े पर सवाल उठाये हैं और उनसे असामान्य आय और कर्ज मिलने के स्रोत को लेकर स्पष्टीकरण देने के मांग की है।
भाजपा ने कहा,“ आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हों या श्री सिसोदिया की 2020-21 से 2023-24 के बीच में इनकी असामान्य आय और कर्ज मिलने के स्रोत सब संदिग्ध हैं। हम आरोप नहीं लगा रहे केवल दिल्ली वालों की ओर से स्पष्टीकरण मांग रहे हैं। ”