नयी दिल्ली 16 जनवरी (कड़वा सत्य) इस वर्ष 76 वें गणतंत्र दिवस की परेड के अवसर पर स्वदेशी उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव और लड़ाकू विमान तेजस की गर्जना नहीं सुनाई देगी क्योंकि ये दोनों ही प्लेटफार्म इस बार के फ्लाई पास्ट में शामिल नहीं हो रहे हैं।
वायु सेना की ओर से गुरूवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किये जाने वाले फ्लाई पास्ट के बारे में जानकारी दी गयी। इसमें कहा गया है कि देश में ही बना उन्नत हल्का हेलिकॉप्टर ध्रुव और स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस फ्लाई पास्ट में हिस्सा नहीं लेंगे।