बड़ौदा 30 जनवरी (कड़वा सत्य) खेल के हर विभाग में मेजबान बड़ौदा से बेहतर प्रदर्शन करते हुये उत्तर प्रदेश ने कर्नल सीके नायडू ट्राफी में 315 रन से बड़ी जीत हासिल की।
मोतीबाग क्रिकेट ग्राउंड में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 269 रन बनाये। उत्तर प्रदेश की ओर से स्वस्तिक चिकारा ने 77 ,सिद्धार्थ यादव ने 50 तथा आराध्य यादव ने 49 रन बनाये। गेंदबाज़ी में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ौदा की टीम को महज़ 142 रन पे आल आउट कर 127 रन की बढ़त हासिल की। गेंदबाज़ी में उत्तर प्रदेश की तरफ से कप्तान कृतज्ञ सिंह ने 5 तथा कुणाल त्यागी ने 4 विकेट लिए।