चेन्नई 04 मार्च (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में तमिलनाडु के कलपक्कम स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र में देश के पहले फास्ट ब्रीडर रिएक्टर (500 मेगावाट क्षमता) में ईंधन की कोर लोडिंग शुरूआत हुई।
प्रधानमंत्री ने परमाणु संयंत्र के रिएक्टर वॉल्ट और रिएक्टर के नियंत्रण कक्ष का दौरा किया। उन्हें इस रिएक्टर की मुख्य विशेषताओं के बारे में जानकारी दी गई। इस ऐतिहासिक घटना में देश के तीन चरणों वाले परमाणु कार्यक्रम का आज दूसरा महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश हुआ।