मुंबई, 31 मई (कड़वा सत्य) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी का एनीमेशन ट्रेलर रिलीज हो गया है।
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास , दीपिका पादुकोण ,अमिताभ बच्चन , कमल हासन और दिशा पटानी की अहम भूमिका है। कल्कि 2898 एडी का एनीमेशन ट्रेलर रिलीज हो गया है,इसमें भैरव और उसका दोस्त बुज्जी लोगों को बचाने के मिशन पर निकले हैं। इस एनिमेटेड सीरीज के जरिये फिल्म “कल्कि 2898 एडी” का प्रमोशन किया जाएगा।बुज्जी के कैरेक्टर को आवाज दक्षिण भारतीय अभिनेत्री कीर्ती सुरेश ने दी है।
नागअश्विन द्वारा निर्देशित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित ‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज होगी।
कड़वा सत्य