मुंबई, 03 जुलाई (कड़वा सत्य) फिल्म कल्कि 2898 एडी ने छह दिनों में वर्ल्डवाइड 680 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है।‘कल्कि 2898 एडी’ को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ किया गया था।
‘कल्कि 2898 एडी’ सिनेमाघरों में जबरदस्त परफॉर्म कर रही है।फिल्म को रिलीज के पहले दिन से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।इस फिल्म ने दर्शकों को क्रेजी बना दिया है।‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन किया है।‘कल्कि 2898 एडी’ 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के छह दिनों में व्लर्डवाइड 680 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
कड़वा सत्य