नयी दिल्ली, 02 अप्रैल (कड़वा सत्य) चुनाव आयोग ने नयी लोकसभा चुनने के लिए इस समय जारी प्रक्रिया में फर्जी खबरों और सूचनाओं से निपटने के लिए मंगलवार को ‘कल्पना बनाम सच्चाई रजिस्टर’ नाम से एक नया सावर्जजनिक ऑनलाइन रजिस्टर शुरू किया है।
इस रजिस्टर को अद्यतन फैक्ट-चेक (त्थ्यों की जांच) में उजागर नकली सूचनाओं और आयोग द्वारा चुनाव संबंधी विषयों में समय-समय पर जारी की जाने वाली सामान्य प्रश्नोत्तरी (एफएक्यू) को शामिल करने के लिए नियमित रूप से अपडेट किया जाएगा।