श्रीनगर, 13 फरवरी (कड़वा सत्य) कश्मीर में बैट निर्माताओं ने उद्योग को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर विलो वृक्षारोपण (बेंत की तरह पतली लचकदार डाली वाला पेड़) शुरू करने की सरकार से गुजारिश की है।
हाल के कुछ वर्षों में लागत प्रभावशीलता के चलते कश्मीर में क्रिकेट के बल्ले की मांग में वृद्धि हुई है। कश्मीर के क्रिकेट बैट निर्माताओं ने कहा कि पिछले 30 वर्षों में सरकारी भूमि पर बड़े पैमाने पर विलो पेड़ों का कोई रोपण नहीं हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप आपूर्ति घट रही है।