श्रीनगर, 24 फरवरी (कड़वा सत्य) जम्मू-कश्मीर में मंगलवार से मौसम मे होने वाले बदलाव से फिर बारिश और हिमपात होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को बताया कि इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों तक लगातार बारिश और हिमपात हुआ। यहां अगले दो दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात के आसार हैं। एक-तीन मार्च तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या हिमपात का अनुमान है। इन तीन दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर तेज़ हवाओं के साथ और ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं।
राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार देर रात का तापमान शून्य से कम 3.1 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में शून्य से कम नौ डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में शून्य से कम 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि जम्मू में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 5.4 डिग्री सेल्सियस, बटोटे में 0.1 डिग्री सेल्सियस, भद्रवाह में शून्य से कम 2.2 डिग्री सेल्सियस और बनिहाल में शून्य से कम 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
श्रद्धा डेस्क