नयी दिल्ली, 23 मई (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस एवं तृणमूल कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग विरोधी करार देते हुए आज कहा कि आजादी के बाद से पिछड़े वर्ग विरोधी व्यवस्था चलाने वाले ओबीसी को मिले आरक्षण को भी छीनने की कोशिश कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्रों के रद्द करने संबंधी निर्णय की अवमानना करने के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर प्रहार किया। साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का उल्लेख करते हुए कांग्रेस के दलित एवं पिछड़ा विरोधी चरित्र को उजागर किया।