घाटशिला, 19 मई (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कांग्रेस, झामुमो और राजद पर जमकर निशाना साधते  हुए कहा कि कांग्रेस और झामुमो  ने भ्रष्टाचार से नोटों के अंबार खड़े किए हैं।
प्रधानमंत्री ने आज झारखंड के जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के घाटशिला के मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में भाजपा उम्मीदवार विद्युत वरण महतो के पक्ष में आयोजित जनसभा  को संबोधित करते हुए कहा कि  कांग्रेस के शहजादे नक्सलियों और माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं। ये पार्टियां नक्सलियों एवं माओवादियों की तरह उद्योगपतियों से उगाही करतीं हैं।
श्री मोदी ने कहा कि लोकसभा का चुनाव देश के भविष्य को सशक्त बनाने, वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों का भी उज्ज्वल भविष्य तय करने का चुनाव है।उन्होंने कहा कि  चुनाव में उद्योगों, लघु उद्योगों की बात होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए, राष्ट्रीय सुरक्षा, कृषि एवं वनोजपज की बात चुनाव में होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए, युवाओं के लिए अवसर, राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बात होनी चाहिए कि नहीं।
उन्होंने कहा कि विरोधी दलों को इन सबसे कुछ मतलब नहीं है। इन्हें विकास का क, ख, ग, घ भी नहीं मालूम। इनका तरीका है झूठ बोलो, जोर से बोलो,बार-बार बोलो,इधर भी बोलो, उधर भी बोलो। उन्होंने  इनके मुद्दे भी गिनाए और कहा कि वे लोग गरीब की संपत्ति का एक्स-रे करेंगे। एसटी, एससी का आरक्षण छीनेंगे। मोदी को रोज-रोज गालियां देंगे
इससे आगे ये सोच ही नहीं सकते क्या?
श्री मोदी ने कहा कि इंडी अलायंस वाले आपसे झूठ बोलते हैं.श। इनकी सच्चाई पूरा देश जान गया है।उन्होंने कहा कि पूरा हिंदुस्तान कह रहा है- फिर एक बार- मोदी सरकार।कहा कि झारखंड खनिज संपदा के मामले में इतना अमीर है कि आप कल्पना नहीं कर सकते। फिर भी यहां इतनी गरीबी क्यों है। आज झारखंड का नाम सुनते ही कौन सा दृश्य सामने आता है।एक ही दृश्य सामने आता है- नोटों के ढेर। झारखंड सुनते ही नोटों के पहाड़ देखने को मिलते हैं।
श्री मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल का जिक्र करते हुए कहा कि नौकरी के बदले गरीब से जमीन लिखवा ली। झामुमो ने वही आदतें, वही चरित्र कांग्रेस और आरजेडी से सीखी है। उन्होंने झारखंड में जमीन घोटाला किया।इनलोगों ने किसकी जमीनें हड़पीं।गरीब आदिवासी की जमीन हड़पी। सेना की जमीन तक हड़पने की कोशिश की। मैं पूछता हूं कि इनके घरों से जो नोटों के पहाड़ ब द हुए हैं, वो पैसे किसके हैं?
श्री मोदी ने कहा कि  इन पैसों के मालिक आप हैं। आपके बच्चों का पैसा  है।भोले-भाले आदिवासी भाई-बहनों का पैसा है।दलितों, पिछड़ों का पैसा है,  जिसे इन्होंने लूटा है।
उन्होंने कहा कि क्या ये लोग अपनी इस काली  कमाई में से एक भी रुपया आपके बच्चों को देते? उन्होंने कहा कि इनकी सोच है  कि करोड़ों-अरबों कमाओ, वकील को मनचाही फीस देकर अदालत से बरी हो जाओ। फिर  तो मौज ही मौज है। लेकिन मोदी ऐसा नहीं होने देगा।
कहा कि ये जो नोटों  के पहाड़ मैं पकड़ रहा हूं, मैं आपको गारंटी देता हूं कि ये पैसे सरकार के  खजाने में नहीं जाएंगे। मैं पता लगाऊंगा कि ये पैसे किसके थे।उन्हें क्यों  देने पड़े, जब साबित हो जाएगा कि पैसा किसका है, तो वह पैसा उसको दे दिया  जाएगा।
श्री मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि देश की प्रगति  के लिए उद्योग जरूरी है।जमशेदपुर का तो नाम ही जमशेदजी टाटा के नाम पर है  लेकिन कांग्रेस पार्टी के लोग कहते हैं कि जो कारोबारी उनको पैसा नहीं  देते, वे उन पर हमला करते हैं।कहा कि कांग्रेस, झामुमो को सिर्फ भ्रष्टाचार  और वसूली से मतलब है, उद्योग से नहीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं  आज आदिवासी भाई-बहनों के बीच और उद्योग की धरती पर खड़ा हूं।मैं कांग्रेस  और उसके साथियों को पूछना चाहता हूं कि जहां-जहां उनकी सरकारें हैं, उन  मुख्यमंत्रियों से पूछता हूं कि उनके शहजादे उद्योगों और उद्योगपतियों का  विरोध करते हैं।निवेश का विरोध करते हैं।आने वाले दिनों में कौन उद्योगपति  उनके राज्य में जाकर पूंजी निवेश करेगा।उन राज्यों के नौजवानों का क्या  होगा।  जो लोग चुनाव लड़ने के लिए हमारे सामने हैं, क्या वे शहजादे की  भाषा को मान्यता देते हैं। सारे निवेशक कह रहे हैं कि हम इन राज्यों में  नहीं जाएंगे, क्योंकि वहां तो हमारी विरोधी विचारधारा के लोग हैं। निवेश  विरोधी विचारधारा है।उद्योगपतियों को गालियां दी जातीं हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि  मैं नौजवानों से पूछता हूं कि शहजादे की भाषा को  सुनकर कौन उद्योगपति उन राज्यों में आएगा।अगर आपके राज्य से उद्योगपति चले  जाएं, तो यह न कहना कि हमारे यहां से निवेशक चले गए। यह सब सिर्फ एक शहजादे  की वजह से होगा।मुझे स्वीकार्य नहीं कि हमारे युवाओं से कोई रोजगार छीन  ले। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे की भाषा नक्सली, माओवादी  की भाषा है। कहा कि नक्सली और माओवादी भी बिना रंगदारी के उद्योगपतियों को  काम नहीं करने देती, इसलिए रंगदारी की जिम्मेदारी कांग्रेस और उसके साथी  दलों ने ले ली है। उन्होंने पूछा कि नए-नए तरीके से रंगदारी करने वाले  कांग्रेस और झामुमो को एक भी वोट मिलना चाहिए? कहा कि हर बूथ में से इनका  सफाया होना चाहिए।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस जैसे दलों ने कभी  आपकी परवाह नहीं की. इन्होंने 60 साल तक गरीबी हटाओ का झुठा नारा दिया।कहा  कि 10 साल से मैं काम कर रहा हूं। 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर  निकाला है।कांग्रेस ने गरीबों को बैंक के दरवाजे तक नहीं जाने दिया। मोदी  ने 52 करोड़ गरीबों के जनधन खाते खोले और 4 करोड़ गरीबों को पक्का घर बनाकर  दिया। आजादी के इतिहास की यह बहुत बड़ी घटना है। देश के 18 हजार गांव  कांग्रेस शासन में 18वीं शताब्दी में जीते थे। वहां बिजली नहीं थी।कांग्रेस  ने करोड़ों घरों को साफ पानी से वंचित रखा। हम नल से जल पहुंचा रहे  हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले तक रांची से जमशेदपुर पहुंचने में 6  घंटे लगते थे। हमारी सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम किया। आज यह सफर  आधे समय में पूरा होता है।हमारी सरकार धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट भी बनाना  चाहती है लेकिन ये झारखंड सरकार इसमें भी रोड़े अटका रही है।
उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे  केरल के वायनाड से भागकर रायबरेली गये।वहां कहते फिर रहे हैं कि ये सीट  मेरी मां की सीट है। पीएम ने कहा कि आठ साल का बच्चा भी नहीं बोलता कि यह  मेरे पापा की सीट है, मेरी मम्मी की सीट है।  कहा कि रायबरेली में कांग्रेस  पार्टी को एक भी ऐसा कार्यकर्ता नहीं मिला, जिसे टिकट दे सकें।आज रायबरेली  के लोग पूछ रहे हैं कि आपको कभी रायबरेली आने का मौका नहीं मिला।कोरोना  संकट में भी एक बार आकर यह पूछा कि आप कैसे हो? ये लोग संसदीय सीटों का  वसीयतनामा लिख रहे हैं।
विरासत टैक्स का मुद्दा उठाते हुए श्री मोदी  ने कहा कि आप जीवन भर कमाएंगे, लेकिन आपके बच्चों को वह संपत्ति नहीं  मिलेगी। उसे कांग्रेस हड़पेगी। लेकिन, संसदीय सीट इनकी जागीर है। दशकों तक  पार्टी की सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं को ये लोग टिकट नहीं देंगे।ऐसे  परिवारवादी पार्टियों से झारखंड को बचाना है।
खरसावां गोलीकांड का  मुद्दा भी श्री मोदी ने उठाया और कहा कि इसे कौन भूल सकता है लेकिन, लोगों  को किसका इतिहास पढ़ाया गया? देश को सिर्फ एक परिवार का इतिहास पढ़ाया गया।  आज संविधान को खतरा इंडी गठबंधन से है।इंडी वाले संविधान बदलकर दलित,  पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं।ये लोग पूरा का पूरा  आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि वह चुनौती दे रहे  हैं कि इंडी गठबंधन वाले गारंटी दें कि वे दलितों, पिछड़ों एवं आदिवासियों  का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को नहीं देंगे। आज तक उनकी ओर से इसका कोई जवाब  नहीं आया है। श्री मोदी ने कहा कि बीजेपी ने विद्युत वरण महतो को  जिम्मेदारी सौंपी है। आपलोग इनके लिए कमल का बटन दबाएंगे। आप जब इनको कमल  का बटन दबाकर वोट देंगे, तो वह वोट सीधे मोदी को मिलेगा। 
 
कड़वा सत्य
 
			







 
							




