नयी दिल्ली 23 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन को लेकर कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाया और जवाब मांगा।
श्रीमती ईरानी ने आज यहां भाजपा केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसकड़वा सत्य में कहा कि गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दोनों पार्टियों के इस गठबंधन को लेकर कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी से कुछ सवाल किये हैं। उन्होने जोर दिया किया कि यह सवाल भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता समेत देश की जनता का है और कांग्रेस से जवाब की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन राष्ट्र के सामने ‘सत्ता के लालच’ के रूप में सामने आया है।