नयी दिल्ली 28 जून (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने नियमों के विरुद्ध सदन में हंगामा किया और लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित करनी पड़ी जिससे साबित होता है कि विपक्ष का मकसद सार्थक चर्चा करना नहीं बल्कि हंगामा खड़ा करना है।
श्री अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी। लेकिन विपक्ष राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा नहीं करना चाहता था। वह चाहता तो अभिभाषण पर चर्चा में जो भी कहना चाहते वो कह सकते थे, लेकिन कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने नियमों के विरुद्ध हंगामा किया जिससे लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।