नयी दिल्ली, 27 जनवरी (कड़वा सत्य) उत्तराखंड कांग्रेस की चुनाव समिति में जगह न मिलने से नाराज बताए जा रहे पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने पार्टी छोड़ने की खबरों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है।
श्री प्रताप ने शनिवार देर शाम यहां जारी बयान में कहा,“कुछ समाचार पत्रों में मेरे कांग्रेस छोड़ने के बारे में छपी खबरें निराधार और राजनीति से प्रेरित है। पार्टी की राज्य चुनाव समिति को लेकर मेरा कुछ मतभेद था लेकिन आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर यह मतभेद दूर हो गया है।”