नयी दिल्ली/मुंबई , 04 अप्रैल (कड़वा सत्य) कांग्रेस पार्टी से निष्काषित नेता निरूपम ने कांग्रेस को वास्तविकता से कटा हुआ और दिशाहीन दल बताते हुए दावा किया है कि उन्होंने निष्कासन पत्र जारी होने से पहले ही पार्टी को अपना इस्तीफा भेज दिया था।
पत्रकारिता से राजनीति में आए श्री निरूपम ने कहा कि कांग्रेस दिशाहीन हो चुकी है और पार्टी के अंदर सत्ता के एक से ज्यादा केंद्र काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी राजनीति खत्म नहीं हुई है। वह उत्तर-पश्चिम मुंबई लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं और कहा है कि अपनी आगे की राह नवरात्रि के बाद तय करेंगे।