नयी दिल्ली, 10 मई (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने पार्टी नेता मणि शंकर अय्यर की विवादित टिप्पणी से खुद को अलग करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव के बीच पुराने बयानों को पुनर्जीवित करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कमियों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भाजपा नेता श्री अय्यर के पुराने बयानों को लेकर कांग्रेस पर हमला कर रही है लेकिन उनका असली मकसद श्री मोदी की गलतियों से देश का ध्यान भटकना है।
उन्होंने कहा ,“ कांग्रेस मणि शंकर अय्यर के कुछ पुराने वीडियो से खुद को अलग करते हुए उनकी उन टिप्पणियों से असहमति व्यक्त करती है जिन्हें भाजपा पुनर्जीवित कर रही है। पूरा देश समझता और जानता है कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आए दिन की जा रही गलतियों पर पर्दा डालने के लिए इस तरह के वीडियो सामने ला रही है और उसके माध्यम से श्री मोदी की गलतियों से लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है।”
श्री खेड़ा ने कहा,“कांग्रेस और पूरा देश गर्व के साथ याद करता है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निर्णायक और दृढ़ नेतृत्व तथा हमारे सशस्त्र बलों की वीरता के कारण दिसंबर 1971 में पाकिस्तान टूट गया था और स्वतंत्र बंगलादेश का उदय हुआ था। इसी तरह 18 मई 1974 को इंदिरा जी के नेतृत्व में भारत की परमाणु क्षमता की सार्वजनिक घोषणा दुनिया के सामने की गई थी। कांग्रेस हमेशा मानती है कि हमारे देश में जो भी निर्णय होते हैं उन सबकी प्रक्रिया में सर्वोच्च राष्ट्रीय हित को महत्व दिया जाता है।”
उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो भी पोस्ट किया है और कहा है कि यदि पुराने वीडियो का इस्तेमाल किया जाए तो यहां एक बहुत ज्यादा पुराना वीडियो नहीं है जहां विदेश मंत्री सार्वजनिक रूप से भारत को चीन से डरने की सलाह दे रहे हैं।
,
कड़वा सत्य