नयी दिल्ली, 09 अप्रैल (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश की छह लोकसभा तथा विधानसभा की 12 सीटों के उम्मीदवार मंगलवार को घोषित किये।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आंध्र प्रदेश लोकसभा छह और विधानसभा की 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों चयन किया है।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने लोकसभा की विशाखापट्टनम सीट से पी सत्यनारायण रेड्डी, अनाकपल्ले से वी वेंकटेश, एलुरु से श्रीमती लावण्या कवुरु, नरसराव पेट से जी ए सुधाकर, नेल्लूर से के राजू तथा तिरुपति सुरक्षित सीट से डॉ चिंता मोहन को टिकट दिया है।
.
कड़वा सत्य