नयी दिल्ली, 08 मार्च (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए वरिष्ठ नेता अविनाश पांडे के संयोजन में राजनीतिक मामलों तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में चुनाव समिति का गठन किया है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए आज बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन सब नाम को मंजूरी दी है। उन्होंने दोनों समितियों के पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरु करने के लिए कहा है।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने श्री पांडे के संयोजन में 42 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में अजय राय, मोहसिना किदवई, निर्मल खत्री, सलमान खुर्शीद, के एल पूनिया, राजीव शुक्ला, राशिद अल्वी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित 42 नेताओं को शामिल किया गया है।
कांग्रेस महासचिव ने बताया कि श्री राय के नेतृत्व वाली चुनाव समिति में सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी, विवेक बंसल, बेगम नूर बानो, सुप्रिया श्रीनेत सहित 39 सदस्य शामिल है।
अभिनव, उप्रेती