नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने ओडिशा से लोकसभा के लिए तीन तथा पश्चिम बंगाल से एक सीट का उम्मीदवार आज घोषित किया।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन सभी सीटों के उम्मीदवारों के नाम का चयन किया है।
उन्होंने बताया की ओडिशा की क्योंझर (एसटी) सीट से विनोद बिहारी नायक को पूर्व में घोषित प्रत्याशी मोहन हम्ब् की जगह नया उम्मीदवार बनाया गया है जबकि राज्य की संबलपुर सीट से दुलालचंद प्रधान तथा अस्का से देवोकांत शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
कांग्रेस नेता ने बताया कि पार्टी ने पश्चिम बंगाल की कांथी सीट से सुश्री उर्वशी भट्टाचार्य को टिकट दिया है।
इसके साथ ही पार्टी ने ओडिशा विधानसभा की 16 सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
सत्या सैनी
कड़वा सत्य