नयी दिल्ली, 10 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के नेताओं द्वारा अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाने के निर्णय को नफरत की राजनीति बताया और कहा कि कांग्रेस ने करोड़ों भारतीयों की आस्था को ठेस पहुंचायी है।
भाजपा के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने बुधवार को यहाँ संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राणप्रतिष्ठा’ समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की द्रमुक ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात की। फिर श्री शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भगवान राम को मांस खाने वाला घोषित कर दिया। आज कांग्रेस पार्टी ने प्राणप्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया।
उन्होंने कहा,“यह कोई संयोग नहीं बल्कि भारतीयों की आस्था को ठेस पहुंचाने की इंडी गठबंधन की सोची समझी साजिश है, उन्हें अपमानित करने की साजिश है। हम भगवान राम से प्रार्थना करते हैं कि इस नफरत की राजनीति को खत्म करें कांग्रेस की इस नफरत की राजनीति को 140 करोड़ भारतीय कभी माफ नहीं करेंगे। अब आलम यह हो गया है कि ‘नफ़रत का सामान’ श्री राहुल गांधी द्वारा कही गई ‘मोहब्बत की दुकान’ में बेचा जाता है।”
डेस्क