नयी दिल्ली 29 जनवरी( कड़वा सत्य) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जय रमेश ने कहा कि गारंटी शब्द का का इस्तेमाल आज सभी पार्टियां कर रही हैं, लेकिन पहली बार कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया था।
श्री रमेश ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हम चाहते थे कि जनता तक ये संदेश जाए कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती है। ये गारंटी सिर्फ पार्टी की नहीं है बल्कि ये जनता का हक है। कांग्रेस ने दिल्ली के लिए अपनी पांच गारंटी बहुत पहले ही दे दी है जिन्हें पूरा किया जाएगा।