नयी दिल्ली 27 मार्च (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए आठवीं सूची जारी करते हुए आज 14 और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने झारखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना तथा उत्तर प्रदेश के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं।
उन्होंने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जिन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं उनकी सूची इस प्रकार है। झारखंड
खूंटी (अजजा) कालीचरण मुंडा, लोहारडग्गा (अजजा) सुखदेव भगत, हजारीबाग, जयप्रकाश भाई पटेल।
मध्य प्रदेश
गुना से राव यादवेंद्र सिंह, दमोह से तरबर सिंह लोधी, विदिशा से प्रताप भानु शर्मा,
तेलंगाना
आदिलाबाद (अजजा) डॉ सुगन कुमार चिल्लीमाला, मेढक से नीलम मधु, भोंगिर से सीके कुमार रेड्डी
उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद से श्रीमती डॉली शर्मा, बुलंदशहर सु से शिव वाल्मीकि, सीतापुर से नकुल दुबे तथा महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी।
सैनी
कड़वा सत्य