नयी दिल्ली 19 जून (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिसा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, कर्नाटक तथा तेलंगाना में लोकसभा चुनाव के दौरान कमजोर प्रदर्शन करने के कारणों की जांच करने के लिए छानबीन समितियों का गठन किया है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के लिए तीन सदस्य समिति गठित की गई है जिसमें पृथ्वीराज चौवहाण, सप्तगिरि उलाका तथा जिग्नेश मेवानी शामिल हैं जबकि छत्तीसगढ़ के लिए दो सदस्यीय समिति बनाई गई है जिसमें वीरप्पा बोली और हरीश चौधरी शामिल है।