नयी दिल्ली, 11 जनवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने पार्टी नेता राहुल गांधी की इंफाल से मुंबई तक शुरू हो रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं से फोन नंबर पर मिस्ड कॉल देकर न्याय योद्धा बनने का आग्रह किया है।
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर न्याय योद्धा बनने के लिए नंबर जारी करते हुए कहा ‘देश में बढ़ते अन्याय और असमानता को ख़त्म करने के लिए मणिपुर से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू होने जा रही है। आप भी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय की इस लड़ाई में ‘न्याय योद्धा’ बनकर हमसे जुड़ सकते हैं। न्याय योद्धा बनने के लिए +91 9891802024 नंबर पर मिस्ड कॉल दें और अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।’