नयी दिल्ली 27 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने बाबा साहब डा. बी आर अम्बेडकर का न तो कभी का सम्मान किया है और न ही कभी उनके नाम पर कोई स्मारक बनाया है।
श्री चौहान ने सोमवार को यहां सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश में कहा कि महू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को डाॅ. अम्बेडकर का अपमान करने के लिए प्रायश्चित करना चाहिए।