नयी दिल्ली, 06 मई (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने अति प्रतिष्ठित रायबरेली और अमेठी संसदीय सीट के लिए पार्टी की दो वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने पर्यवेक्षकों के नाम को मंजूरी दी है और उन्हें तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरू करने के लिए कहा है।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इन संसदीय सीटों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
.साहू
कड़वा सत्य