नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने होर्डिंग्स में विभिन्न दलों के नेताओं को बदनाम करने वाले चित्र बनाने पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से मुलाकात कर इस बारे में सोमवार को शिकायत दर्ज की।
चुनाव आयोग से मिलने के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी तथा गुरदीपसिंह सप्पल ने यहां आयोग के कार्यालय के बहार पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा,“दिल्ली में अलग-अलग दलों के नेताओं के कैरिकेचर बने होर्डिंग्स लगाए गए है जो कानूनन गलत है। हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी और 16 अप्रैल को आयोग ने होर्डिंग्स हटाने का फैसला दिया था लेकिन अब तक आयोग के आदेश पर कार्रवाई नहीं हुई और होर्डिंग्स नहीं हटाए गए।”