नयी दिल्ली, 31 जनवरी (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस संसदीय दल की नेता गांधी का नाम लिये बिना शक्रवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है और यह देश के आदिवासी समाज का अपमान है।
श्री मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी के द्वारका में आयोजित एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “शाही परिवार के एक सदस्य ने कहा कि आदिवासी बेटी ने बोरिंग भाषण दिया। दूसरी सदस्य तो इससे भी एक कदम आगे बढ़ गई। उन्होंने राष्ट्रपति जी को ‘पुवर थिंग’ कहा, गरीब कहा, चीज कहा, थकी हुई कहा। ये देश के आदिवासी भाई-बहनों का अपमान है।”