नयी दिल्ली, 03 सितंबर (कड़वा सत्य) कांग्रेस के नवनियुक्त सचिवों और संयुक्त सचिवों की मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस बैठक हुई जिसमें पार्टी ने उम्मीद जताई की नई टीम उत्साह के साथ काम करेगी और कांग्रेस को मज़बूती प्रदान करेगी।
बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया की पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में बैठक हुई। श्री खडगे तथा श्री गांधी ने बैठक को संबोधित किया और उम्मीद जताई कि नव नियुक्त टीम के काम से पार्टी के कामकाज में उत्साह आएगा।
इस बीच श्री खड़गे ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस हर भारतीय तक पहुंचेगी। मैंने आज पार्टी के नवनियुक्त सचिवों और संयुक्त सचिवों की एक बैठक की अध्यक्षता की। हम अपने संगठन को मजबूत करने, हर आवाज को इसमें शामिल करने और सत्ता के सामने सच बोलते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
श्री वेणुगोपाल ने कहा “श्री खड़गे जी और राहुल जी ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि हमारा काम भाजपा-आरएसएस की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ लड़ना और संविधान की रक्षा के लिए दृढ़ता से काम करना है। कांग्रेस एक ऐसी ताकत हैं जो सामाजिक परिवर्तन के लिए काम करती है जबकि भाजपा सामाजिक जड़ता का प्रतिनिधित्व करती है।”
उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि नई टीम आने वाले दिनों में हमारी पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ने और नए जोश के साथ काम करने में मदद करेगी।”
,
कड़वा सत्य