नयी दिल्ली, 24 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश के पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष संतोष ओझा ने कहा है कि कांग्रेस का पूर्वांचल मंत्रालय गठित करने का बयान एक बड़ा मजाक है, क्योंकि यह उस दिन आया है, जब दिल्ली कांग्रेस पूर्वांचल समिति के अध्यक्ष शिवजी सिंह पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये।
उन्होंने कहा कि पिछले साल कांग्रेस ने अपने सबसे बड़े पूर्वांचल नेता महाबल मिश्रा को गंवा दिया और वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये। वहीं, आज श्री सिंह ने भाजपा में शामिल हो गये। यह यह साबित करता है कि कांग्रेस अपने पूर्वांचली नेताओं को कितनी तवज्जो देती है।