नयी दिल्ली 19 अगस्त (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में सोमवार को यहां स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक हुई जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर विचार किया गया।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में श्री खड़गे, श्री गांधी के साथ ही पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन तथा अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि बैठक में संचालन समिति के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं वहां की स्थिति को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
.
कड़वा सत्य